प्रदेश अध्यक्ष से मिले शहर जिला अध्यक्ष, निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज

प्रदेश अध्यक्ष से मिले शहर जिला अध्यक्ष, निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने आज जयपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा से मुलाकात कर बीकानेर संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा की। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि दोनों ने अलग से व्यक्तिगत बातचीत की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वर्तमान समय बहुत ज्यादा संघर्ष करने का और पार्टी के प्रति अपने उतर दायित्व को निभाने का है और जो व्यक्ति जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस और अग्रिम संगठनों में मंडलों में जमे पड़े है जो संगठन के कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाते उन्हें तुरंत उनके पद से बर्खास्त कर नए लोगों को जोड़े ताकि संगठन की ताकत और कार्यक्रम को बल मिले। यशपाल गहलोत ने प्रदेशाध्यक्ष को अब तक की गतिविधियों और बीकानेर की राजनैतिक हालात की विस्तृत रिपोर्ट देते हुए कहा कि बीकानेर शहर जिला कांग्रेस प्रदेश और एआईसीसी से प्राप्त निर्देशों के अलावा भी जिला स्तरीय कार्यक्रम लगातार आयोजित कर रही है और आगे इनमें ज्यादा सक्रियता लाई जाएगी। डोटासरा ने स्पष्ट किया कि जनवरी से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ और स्थानीय स्तर के मुद्दों के लिए शहर कांग्रेस पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रियता तो और बढ़ावे उसके साथ उन लोगों को संगठन में स्थान देवे जो पार्टी के प्रति और संगठन के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का इच्छुक हो निष्क्रिय की फौज की आवश्यकता नहीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |