Gold Silver

शहर जिला कांग्रेस पूरे बीकानेर में भरेंगे गड्डे, देंगे आमजन को राहत

शहर जिला कांग्रेस पूरे बीकानेर में भरेंगे गड्डे, देंगे आमजन को राहत
बीकानेर। बीकानेर कांग्रेस जन भरेंगे गड्ढे बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि बीकानेर में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी बीकानेर की जनता की जो दुर्दशा हुई है उसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है बीकानेर में बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं जगह-जगह पानी भराव पड़ा है बीकानेर की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है इसके लिए कांग्रेस जन अब तैयार हुआ है जो बीकानेर के मुख्य मार्ग पर जो गड्ढे हैं उनको बुधवार से एक अभियान चलाकर उन गड्ढे को भरकर बीकानेर की जनता को राहत दी जाएगी जब से यह भाजपा सरकार बनी है तो बीकानेर के प्रशासनिक अधिकारी अपनी एक अलग ही अंदाज में है उनको बीकानेर की जनता से कोई लेना-देना नहीं है बीकानेर की जनता बुरे हाल में है बीकानेर की जनता में आहकर मचा हुआ है लाइट बंद रहती है पीबीएम अस्पताल की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं बीकानेर में जगह गड्ढे हैं पाइपलाइन खोद रखी है एक सिविल लाइन जो एक बड़ा घोटाला है सिविल लाइन बनने के बाद उसे पर सडक़े बनाई नहीं जाती है पाइपलाइन डालने के बाद जो सडक़े नहीं बनाई जा रही है प्रशासन उस पर मोन है उन सबको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर अब्दुल रहमान लोदरा जितेंद्र नायक बलराज उमेश पुरोहित जयदीप सिंह जावा अकबर जोइया महबूब रंगरेज एजाज पठान हंसराज बिश्नोई बिसनाराम गोदारा आदि उपस्थित थे

 

Join Whatsapp 26