शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 6 को, चुनावी समीक्षा के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का जताएंगे आभार

शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 6 को, चुनावी समीक्षा के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का जताएंगे आभार

6 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यालय में
खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय कोठारी हॉस्पिटल रोड पर आगामी 6 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे कांग्रेस जन और बीकानेर के प्रबुद्ध सम्मानित जन की बैठक रखी गई है। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और वरिष्ठ नेता डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला चुनाव समीक्षा के साथ-साथ शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और बीकानेर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने वाले सभी सदस्य का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे और आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की धन्यवाद बैठक में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा और लोकसभा प्रत्याशी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, बीकानेर नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदजन,पार्षद प्रत्याषी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई,मंडल अध्यक्ष सहित सभी विभागों, प्रकोष्ठों, और कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों के प्रदेश और जिला पदाधिकारी और बीकानेर शहर में चुनाव 2023 में कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने वाले सभी सम्मानित भागीदारी निभाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |