Gold Silver

शहर कांग्रेस ने कोटगेट पर मनाया जश्न, आतिशबाजी कर एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

सत्यमेव जयते सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं- यशपाल गहलोत

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली के अधिसूचना पर शहर कांग्रेस ने मनाया जश्न

बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली की अधिसूचना जारी होते ही बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कोटगेट पर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की सत्यमेव जयते की तर्ज सदा सही होती है राहुल गांधी को भाजपा के कुत्सित मानसिकता ने झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश की एक बार के लिए परेशानी जरूर हुई लेकिन राहुल गांधी जी जैसे साफ ईमानदार और गरीबों के मसीहा के लिए सत्य भी साथ देता है आज ये साबित हो गया की मोदी और भाजपा को अपनी सता जाने का खतरा जिस व्यक्ति से अधिकतम है उसका नाम राहुल गांधी है और उनको झूठे मुकदमों में फसाने के उनके नापाक मंसूबे भी आज धराशाई हो गए। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, कांग्रेस उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, वरिष्ठ कांग्रेसी पट्टू जोशी, हरिशंकर नायक, महासचिव रवि पुरोहित मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, सचिव रामनाथ आचार्य,सफी खान, प्रवक्ता अनिल सारडा, पार्षद विनोद कोचर, आईटी सेल संयोजक जयदीप सिंह जावा, अकरम अली मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन व्यास विशेष, राजेश दाधीच, मैक्स नायक, इकबाल मलवान, प्रेम कुमार दैया, मोहब्बत अली, सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।

Join Whatsapp 26