रात-दिन सेवा करने में जुटे कलक्टर मेहता व सीएमएचओ डॉ. मीणा को शहरवासियों का शानदार सलाम

रात-दिन सेवा करने में जुटे कलक्टर मेहता व सीएमएचओ डॉ. मीणा को शहरवासियों का शानदार सलाम

– डॉ. बी.एल.मीणा व उनकी टीम पिछले तीन महीने से कर रही हैं जगराते
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अधिकतम 8 घंटे व न्यूनतम 6 घंटे शरीर को आराम देना जरूरी है, लेकिन बीकानेर में पिछले 3 महीने से एक ऐसी शख्सित है जो अपनी चिंता छोड़ सुबह-शाम, दिन-रात, हर पल शहरवासियों की सेवा में जुटे हुए है। यह शख्स कोई ओर नहीं , हमारे सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा है। अब नए कलक्टर साहब भी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। डॉ. मीणा व उनकी टीम और जिला कलक्टर नमीत मेहता ये सारी-सारी रात जाग रहे हैं, इसलिए बीकानेर चैन की नींद सो रहा है। हालांकि इन दिनों कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है, यह इनकी मेहनत का ही परिणाम है क्योंकि इन्होंने जांचें भी युद्ध स्तर पर करनी आरंभ कर दी है। दिन-रात बिना थके, शहरवासियों की जिन्दगियों की चिंता में लगी यह शख्सियतें वाकई सलाम के काबिल है। शहर का हर वो शख्स जो कोरोना बीमारी से बचा हुआ है, वो दिल की गहराइयों से इनके प्रति कर्तज्ञ है।  वर्तमान में बीकानेर सीएमएचओ की कार्यशैली की सराहना राजस्थान सरकार के मुख्या सहित चिकित्सा मंत्री तक कर रहे है।

आपको कभी नहीं भूलेगा बीकानेर : सभी अधिकारी छुट्टी पर, अकेले मैदान में डटे है सीएमएचओ डॉ. मीणा
सीएमएचओ डॉ. मीणा का का जज्बा देखकर आप भी सैल्यूट किए बिना नहीं रह पाओगे। दरअसल पिछले तीन महीनों से डॉ. मीना हॉटस्पॉट इलाके में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की फौज के साथ खुद उतरे हुए है। दिन-रात, सुबह-शाम, हर पल, हर घंटे कार्य में जुटे रहे । उनका एक ही लक्ष्य था इस महामारी पर विजय प्राप्त करना। जज्बा ऐसा घर परिवार को भी भूल गए।
आज यानी रविवार को स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी छुट्टी पर गए हुए है, ऐसे में अभी सीएमएचओ डॉ. मीणा अकेले मैदान में है। स्थिति यह कि पिछले तीन महीनों से डॉ. मीणा ने एक दिन की छुट्टी नहीं ली है और ना ही आराम से एक घंटे तक सो पाए हैं।

बीकानेर कोरोना मीटर : वर्तमान स्थिति यह
कोविड सेंटर में 137
घर पर 271
जयपुर में 5
पीबीएम में 134
रिकवर 291
मौत 24
अब एक्टिव केस 577

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |