Gold Silver

जेएनवी के नागरिकों ने जानी ईवीएम की कार्यप्रणाली, शनिवार को मोहता चौक में आयोजित होगी पाटा चौपाल

बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित मूर्ति सर्किल के पास ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया। स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत दो सौ से अधिक लोगों ने ईवीएम की कार्यप्रणाली समझी और 53 ने मॉक पोल किया। एएलएमटी बजरंग जाट, सुभाष चौधरी और मोहम्मद आरिफ ने आमजन को वोटर हेल्प लाइन ऐप और अन्य मोबाइल ऐप्स की जानकारी दी। अभियान के तहत शनिवार को मोहता चौक और डागा चौक में सायं 6 से 8.30 बजे तक ‘पाटा चौपाल’ आयोजित की जाएगी। इस दौरान ईवीएम वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी और आमजन को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।

Join Whatsapp 26