
दलित महिला की अंतिम यात्रा कीचड़ में से होकर ले जाने को लेकर नागरिकों में आक्रोश, समस्या के समाधान के लिए 20 दिन का दिया अल्टीमेटम





दलित महिला की अंतिम यात्रा कीचड़ में से होकर ले जाने को लेकर नागरिकों में आक्रोश, समस्या के समाधान के लिए 20 दिन का दिया अल्टीमेटम
बीकानेर। नापासर कस्बे के हनुमान धोरा देशनोक बाईपास सडक़ पर जलभराव से तंग आकर कस्बे के वार्ड नंबर 1 से 5 तक के नागरिकोंका आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा और आक्रोश जताते, नारेबाजी करते हुए नगरपालिका अधिशाषी अलका बुरडक को ज्ञापन देकर मेघवाल समाज मोक्षधाम के रास्ते में भारी जल भराव, देशनोक बाईपास रोड की स्थिति और मोहल्ले में सीवर लाईन की समस्या के हल का ज्ञापन दिया। आक्रोशित नागरिकों ने जब सवाल किया कि दलित मोहल्ले के प्रति पालिका प्रशासन का यह सौतेला बर्ताव यों किया जा रहा है तो पालिका ईओ के पास कोई जवाब नहीं था। आपको बता दें कि इसी वार्ड में एक दलित महिला की अंतिम यात्रा कीचड़ में से होकर ले जानी पड़ी जो मीडिया की सुर्खियां बनीं और बीकानेर के तमाम दलित संगठनों ने आक्रोश जताते हुए इस स्थिति में तत्काल सुधार का अल्टीमेटम भी दे डाला है। तमाम हालात को देखते हुए पालिका अधिशाषी अधिकारी ने वार्ड वासियों को आश्वास्त करते हुए कहा की नगरपालिका को 20 दिन तक का समय दीजिये बीस दिन में यह समस्या दुरुस्त कर दी जाएगी। इस पर मोहल्लावासियों ने कह दिया कि अगर आश्वासन के बाद काम नहीं हुआ तो वार्ड वासी जन आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों मेवार्ड के पार्षद प्रतिनिधि खेतरपाल शर्मा, पार्षद शौकत अली, पार्षद प्रतिनिधि कालूनाथ और पूनम चांद बारुपाल नेनुराम विनोद, राजकुमार, बाबू लाल, मनोज, राधेश्याम,ओम प्रकाश प्रजापत एवं वार्ड व मोहल्ले के निवासी मौजूद थे।


