राष्ट्रीय राजमार्गों पर चक्का जाम, ट्रकों को लंबी कतारें,शहर में धरने

राष्ट्रीय राजमार्गों पर चक्का जाम, ट्रकों को लंबी कतारें,शहर में धरने

खुलासा न्यूज,बीकानेर। किसान आंदोलन के समर्थन में बीकानेर से गुजरने वाले तीनों राजमार्गों के अलावा विभिन्न मुख्य मार्गों पर चक्का जाम किया गया। किसान संयुक्त मोर्चे के बैनर तले हुए इस चक्का जाम के कारण सुबह दस बजे के बाद सेे ही टोल नाकों और मुख्य मार्गों पर वाहनों को किनारे खड़ा कर करवा दिया गया है।श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर, श्रीकोलायत, नोखा मार्ग पर किसान मोर्चे के सदस्यों की अलग अलग टीम बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ में जगह जगह चक्का जाम किया गया। देराजसर के पास श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया स्वयं धरने पर बैठ गए। बीच सड़क दिए गए, इस धरने के कारण काफी देर तक राजमार्ग बंद रहा। वहीं श्रीगंगानगर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर लूणकरनसर के पास टोल नाके पर वाहनों को रोक दिया गया। श्रीकोलायत-जैसलमेर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर कोडमदेसर मार्ग पर स्थित टोल नाके पर भी वाहनों को रोका गया। किसान संयुक्त मोर्चे के राम गोपाल बिश्नोई ने बताया कि जब तक कृषि बिलों को वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक इसी तरह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। जोधपुर बाईपास पर रामनिवास कूकणा,उदयरामसर बाईपास पर सीमा जैन सहित अलग अलग बाईपास पर किसान व उनके समर्थन में आन्दोलनकारी केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। इधर कांग्रेस के अग्रिम संगठनों की ओर से भी धरने दिये जा रहे है। बी ब्लॉक की ओर से अम्बेडर सर्किल स्थित बाबा साहेब की मूर्ति स्थल पर धरना दिया गया। अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने इन बिलों का विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा,युवा नेता रवि पुरोहित,मनोज चौधरी,पार्षद वसीम फिरोजी,अब्दुल रहमान लोदरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन बैठे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |