Gold Silver

सिनेमैजिक सिनेमा हॉल में इस कारण हुआ लाखों रुपये का नुकसान, मामला दर्ज

सिनेमैजिक सिनेमा हॉल में इस कारण हुआ लाखों रुपये का नुकसान, मामला दर्ज
बीकानेर। सिनेमैजिक सिनेमा हॉल में लाखों रूपये का नुकसान होने का मामला सामने आया है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में यह सिनेमा हॉल 05 नंबर रोड पर स्थित है।सिनेमैजिक सिनेमा हॉल के प्रबंधक गिरीश यादव गंगाशहर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया है की सिनेमैजिक सिनेमा हॉल में मूवी दिखाने के लिए जो पर्दा कार्य में लिया जाता है। उस पर्दे को हमारे सिनेमा के अंदरूनी स्टाफ ने किसी धारदार चीज से फाड़ कर नुकसान कर दिया।प्रबंधक गिरीश यादव ने बताया की यह नुकसान लगभग 9 से 10 लाख रूपये के आस पास का हुआ है। गाशहर थाना पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर जांच सउनि रामफल को सौपीं

Join Whatsapp 26