सीआईडी इंटेलिजेंस ने पकड़ा ISI का जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भेज रहा था मिलिट्री एरिया की जानकारी

सीआईडी इंटेलिजेंस ने पकड़ा ISI का जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भेज रहा था मिलिट्री एरिया की जानकारी

सीआईडी इंटेलिजेंस ने पकड़ा ISI का जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भेज रहा था मिलिट्री एरिया की जानकारी

खुलासा न्यूज़। राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंगत सिंह (42) अलवर जिले के गोविंदगढ़ का निवासी है। जांच में सामने आया है कि वह पाक हैंडलर्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुआ था और हनी ट्रैप व पैसों के लालच में गोपनीय सूचनाएं ISI को भेज रहा था। सूत्रों के अनुसार मंगत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अलवर मिलिट्री एरिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी पाकिस्तान भेजी थीं। वह पिछले दो सालों से लगातार सीक्रेट इंफॉर्मेशन सीमा पार साझा कर रहा था।

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में एक पाक महिला हैंडलर ‘ईशा’ (बदला हुआ नाम) के साथ संपर्क में रहकर सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां भेजीं। जयपुर में केंद्रीय एजेंसियों ने भी आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसके मोबाइल से जासूसी से जुड़ी कई अहम जानकारियां बरामद हुईं। शुक्रवार को सीआईडी इंटेलिजेंस ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया।

इससे पहले भी अलवर और भरतपुर जिलों से कई जासूस पकड़े जा चुके हैं।
करीब चार महीने पहले सुरक्षा एजेंसियों ने डीग जिले के नगर क्षेत्र से दो भाइयों को भी पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीआईडी और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अब आरोपी से यह पता लगाने में जुटी हैं कि उसने कितनी और कौन-सी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |