Gold Silver

विधायक की हत्या पर CID की चार्जशीट, BJP नेता का भी नाम

पश्चिम बंगाल के नादिया में हुई टीएमसी विधायक की हत्या के मामले में सीआईडी ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में बीजेपी नेता मुकुल रॉय का भी नाम है. पश्चिम बंगाल सीआईडी ने आरोपपत्र में उन्हें साजिशकर्ता बताया है. शनिवार को रानाघाट के एसीजेएमसी कोर्ट में सीआईडी ने चार्जशीट दाखिल की.

मुकुल रॉय के वकील सुमन रॉय ने बताया कि चार्जशीट में बीजेपी नेता मुकुल राय, और बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार समेत पांच लोगों को आरोपी बताया गया है. इसी साल मार्च में सीआईडी ने मुकुल रॉय से पूछताछ की थी जिसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिली थी.

चार्जशीट में नाम आने पर मुकुल रॉय ने कहा कि, ”मेरे खिलाफ 44 मामले हैं, मैं चिंतित नहीं हूं. ये लोग मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं. लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि बंगाल का पुलिस मिनिस्टर कौन है? मेरा नाम ममता बनर्जी के कहने पर चार्जशीट में डाला गया है. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.”

वहीं, चार्जशीट में बीजेपी नेताओं के नाम को लेकर पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा है,” ममता बनर्जी का साजिश के तहत विपक्षी नेताओं का दमन जारी है. मुकुल रॉय पर मर्डर का झूठा आरोप लगाना इस बात का उदाहरण है कि राज्य में विपक्ष को कैसे दबाया जा रहा है. उन्हें सोचना चाहिए कि वह खुद राज्य में अब कुछ दिन की मेहमान हैं. ऐसा करके उन्हें क्या हासिल होगा.”

बता दें कि टीएमसी विधायक की हत्या के मामले में मुकुल रॉय दूसरे बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं जिनका नाम इस मामले में आया है. इससे पहले रानाघाट से बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार का भी नाम  आरोपपत्र में है. सरकार से इस मामले में कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है.

गौरतलब  है कि कृष्णागंज से टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की बीते साल 9 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह फूलबारी में अपने आवास के करीब सरस्वती पूजन के एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. इस दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Join Whatsapp 26