सीआई राणीदान अभी तक फरार है, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी! जानिए आगे क्या होगा ? - Khulasa Online

सीआई राणीदान अभी तक फरार है, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी! जानिए आगे क्या होगा ?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीआई राणीदान उज्जवल कल से फरार है। अभी तक पुलिस का कोई संपर्क नहीं हो पाया है। इस संबंध में खुलासा न्यूज ने एसपी योगेश कुमार यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो कल से ही फरार चल रहा है, कोई संपर्क नहीं पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्पेंड कर दिया गया है। राणीदान के खिलाफ गंगाशहर थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं एक अन्य मामला एंटी करप्शन ब्यूरो में भी दर्ज हो सकता है। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि एसीबी ने मामला दर्ज किया है या नहीं? दरअसल, ट्रेप फेल होने के कारण एसीबी पूर्व में मिले सबूतों के आधार पर राणीदान पर रिश्वत मांगने का मामला दर्ज कर सकती है। रिश्वत मांगने तक की पुष्टि का रिकार्ड एसीबी के पास उपलब्ध है। वहीं अगर एसीबी ने मामले की गंभीरता से लिया तो आरोपी राणीदान के बैंक खातों सहित कई तरह छानबीन कर सकती है।

अग्रिम जमानत के प्रयास में जुटे राणीदान राणीदान के करीबी व्यक्ति ने बताया कि सीआई राणीदान अग्रिम जमानत प्राप्त के प्रयास में है ताकि गिरफ्तारी से बचे। पुलिस उससे संपर्क करके इस मामले में गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में अग्रिम जमानत प्राप्त कर गिरफ्तारी से बच सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26