खुलासा की खबर फ्लैश होने के बाद सीआई पूनिया ने प्रतिष्ठित नमकीन भंडार पर की कार्यवाही

खुलासा की खबर फ्लैश होने के बाद सीआई पूनिया ने प्रतिष्ठित नमकीन भंडार पर की कार्यवाही

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खुलासा में न्यूज़ फ्लैश होने के बाद कोटगेट सीआई धरम पूनिया सख्ताई के साथ पेश आए और अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर उन पर महामारी अधिनियम, 2020 की धारा 3,4,5 के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोटगेट सीआई धरम पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई बीकानेर नमकीन भण्डार पर की गई। जिसमें थाने के एसआई संजय सिंह जय जाब्ते के साथ केईएम रोड पर गश्त कर रहे थे। पुलिस केईएम रोड पर स्थित बीकानेर नमकीन भण्डार पर पहुंची तो पाया कि नमकीन भण्डार खुला है व काउंटर पर बैठे व्यक्ति द्वारा मिठाई बेची जा रही थी। मिठाई बेचने वाले व्यक्ति के नाम पता पूछा तो अपना नाम महेश अग्रवाल पुत्र श्रीनिवास अग्रवाल निवासी डीआर एम ऑफिस के सामने बताया। पुलिस ने महेश अग्रवाल को कोविड-19 के तहत लगी कफ्र्यू के दौरान दुकान खोलने व मिठाई बेचने के लिए परमिशन व अनुमति बाबत पूछा तो अपने पास नहीं होना बताया। इस तरह कफ्र्यू क्षेत्र में राज्य सरकार कोविड-19 महामारी अधिनियम के तहत खुल्लेआम दुकान खोलकर अवैध रूप से मिठाई बेची जा रही थी। पुलिस ने तुरंत महेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर महामारी अधिनियम, 2020 की धारा 3,4,5 के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसी जिन्ना रोड़ स्थित ख्वाजा मीट हाउस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

दो दिन पहले खुलासा में न्यूज़ फ्लैश

खुलासा स्टिंग ऑपरेशन : क्या वास्तव में कानून है अंधा ?, पुलिस पॉईन्ट की 100 मीटर दूरी पर खुली रहती है देर रात तक दुकानें

Join Whatsapp 26