Gold Silver

इस थाने के सी आई होंगे सम्मानित

बीकानेर। नाल थाने के इंचार्ज सी आई विक्रमसिंह चारण को मिलेगा राज्य इस्त्रीय सम्मान डी जी पी डिस्क से होंगे सम्मानित कोरोना के कारण इस बार रेंज के आई जी करेंगे सम्मानित ,इस अवसर पर नाल थाने के सी एल जी सदस्य ओमप्रकाश सोनी,मोहन सिंह,बिरजुराम मेघवाल,भगवान राम मेघवाल,पूर्व सरपंच मदन सिह ने उन्हें बधाई व शुभकामनाये देते हुए कहा कि नाल थाने का नाम आपने पूरे प्रदेश व देश मे अपनी विशिष्ट सेवाओ से रोशन किया है ।

 

Join Whatsapp 26