चूरू की राजनीति गर्माई, कस्‍वां के टिकट कटने के बाद कांग्रेस-आरएलपी ने खोले द्वार!

चूरू की राजनीति गर्माई, कस्‍वां के टिकट कटने के बाद कांग्रेस-आरएलपी ने खोले द्वार!

चूरू की राजनीति गर्माई, कस्‍वां के टिकट कटने के बाद कांग्रेस-आरएलपी ने खोले द्वार!

 चूरू। चूरू लोकसभा सीट का चुनाव इस बार रोचक बन गया है। बीजेपी सांसद राहुल कस्‍वां का टिकट कटने के बाद अब उनके पार्टी में ही रहने या नहीं रहने को लेकर अटकलें तेज हो गई है। ताजा चर्चा राहुल कस्‍वां की एक मीडिया पोस्‍ट से हो रही है। इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार! लेकर विश्वास-पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा, ‘आप सभी संयम रखें। आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी।’ आपको बता दें कि कस्‍वां की इस पोस्‍ट के बाद उनके दल-बदल’ करके किसी अन्य पार्टी का दामन थामने की अटकलें तेज हो गई है। भाजपा ने उनका टिकट काटकर चर्चित पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को दिया है। इसके बाद से सांसद कस्वां और समर्थकों की नाराज़गी झलकने लगी है। इस बीच, खबर है कि कांग्रेस और आरएलपी, दोनों ही पार्टियों ने कस्‍वां के लिए अपने द्वार खोल रखे हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |