Gold Silver

सोने की तस्करी करते जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया चूरू का युवक, 1.40 करोड़ रुपए बताई जा रही सोने की कीमत

खुलासा न्यूज। जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री को 2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गोल्ड की मार्केट वैल्यू 1.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार स्मगलर दुबई से 25 मई को गोल्ड लेकर जयपुर पहुंचा था। आरोपी ने एक रॉड में गोल्ड को छुपाया था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के अनुसार एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अनिल कुमार दो किलो सोने की तस्करी कर रहा है। इस पर पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर अपने जवान खड़े कर दिए। जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट से बाहर निकला। उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पहले आरोपी ने कुछ नहीं होने की बात की। बाद में आरोपी के सामान से सोना निकलना शुरू हुआ। यह गोल्ड आरोपी ने एक लोहे की छड़ी में छिपा रखी थी। गोल्ड तस्कर अनिल को शुक्रवार को कोर्ट के सामने पेश कर रिमांड लिया गया। आरोपी से आगे की जांच की जाएगी।

 

हैंडबैग में रखी हुई थी रॉड

 

दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट गुरुवार को शाम 6.30 बजे दुबई से आई फ्लाइट के पैसेंजर्स का लगेज चेक किया जा रहा था। स्मगलर अनिल भी इस लाइन में था, लेकिन पूरी जांच के बाद भी शातिर आरोपी कस्टम अधिकारियों को धोखा देकर आराम से एयरपोर्ट की मुख्य बिल्डिंग से बाहर आ गया। आरोपी ने सोने से भरी रॉड को हैंडबैग में रख रखा था। बिल्डिंग से बाहर निकलते ही एयरपोर्ट पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और उसकी जांच की। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर एयरपोर्ट थाने पहुंची। यहां उसके बैग से मिली रॉड में तीन टुकड़ों में दो किलो से ज्यादा गोल्ड मिला। पुलिस के अनुसार,आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से स्मगलिंग को लेकर और भी जानकारी मिल सकती है।

Join Whatsapp 26