
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में चूरू का जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान हमला







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में चूरू जिले का जवान शहीद हो गया। शनिवार रात 12:15 बजे 14 आरआर और गढ़वाल राइफल्स का जॉइंट सर्च ऑपरेशन चल रहा था। सामने से आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें योगेश कुमार (28) शहीद हो गए। शहीद योगेश के पिता पृथ्वी सिंह (65) के अनुसार, शनिवार आधी रात को 14 आरआर बटालियन के अधिकारी ने योगेश की पत्नी सुदेश को फोन करके इस ऑपरेशन में योगेश के शहीद होने की जानकारी दी। योगेश की पार्थिव देह सोमवार को दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर सादुलपुर स्थित उनके पैतृक गांव लंबोर बड़ी लाया जाएगा। योगेश इंडियन आर्मी की 18 केवलरी की 14 राष्ट्रीय राइफल में सिपाही के पद पर डेपुटेशन पर थे। वह 2013 में खेल कोटे से सेना में भर्ती हुए थे।
