
चक.282 आरडी नहर मे मिली युवक की लाश





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।कवरसेन लिफ्ट नहर के चक 282 आर डी नहर में एक युवक की मिली लाश।
सूचना मिलने पर टाईगर फोर्स और पुलिस टीम मौके पर पहुँची। टाइगर फोर्स टीम द्वारा बाहर निकाला गया। पुलिस हेड कांस्टेबल सुरजाराम हजारी सिंह टाइगर फोर्स के मुकेश पुनिया,महेंद्र पंवार, मंगेश पुनिया राकेश मुंड । उसके प्रवेश पत्र से नाम और पता चला मृतक बी.ए, प्रथम वर्ष का छात्र था।
इमिलाल पुत्र जगदीश धतरवाल निवासी वार्ड नं 01 गोपल्याण लूणकरणसर
राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर पेपर देकर आया था।
नहर किनारे बाइक , मोबाइल, फर्स, पेपर आदि मिले। अब लड़के ने आत्महत्या की या हत्या हुई यह पुलिस की जांच से पता चलेगा ।शव को टाईगर फोर्स एम्बुलेंस से लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



