
क्रिसमस डे शनिवार को:ईसा मसीह की सीख: उन लोगों पर पहले ध्यान दें






शनिवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे है। प्रभु ईसा मसीह से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिनमें उन्होंने अपने शिष्यों को बताया है कि हमें कैसे जीना चाहिए। एक दिन ईसा मसीह कुछ गलत लोगों के साथ बैठकर खाना खा रहे थे। गलत लोगों के साथ ईसा मसीह को देखकर काफी लोगों बहुत बुरा लगा। लोगों ने ईसा मसीह के शिष्यों से इस बात की शिकायत की और ईसा मसीह को ऐसे लोगों से दूर रहने की सलाह दी।
शिष्यों को भी ये बात अच्छी नहीं लगी। उन्होंने ईसा मसीह से पूछा, ‘आप गलत लोगों के साथ खाना क्यों खा रहे थे?’
ईसा मसीह ने कहा, ‘एक बात बताएं, स्वस्थ और बीमार व्यक्ति में से सबसे ज्यादा वैद्य की जरूरत किसे है?
सभी ने कहा, ‘बीमार व्यक्ति को वैद्य की ज्यादा जरूरत है।’
ईसा मसीह बोले, ‘मैं भी एक वैद्य ही हूं और वे गलत लोग रोगी हैं। मैं उन लोगों पर ज्यादा ध्यान देता हूं, ताकि वे गलत रास्ता छोड़कर सुधर सकें। अच्छे लोगों की अपेक्षा हमें पहले उन लोगों पर ध्यान देना चाहिए, जिन्हें सही-गलत की जानकारी नहीं है।


