चोरों ने करीब चार लाख रुपये किया पार






बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में वार्ड 8 में बुधवार रात चोरों ने एक घर में रखे जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बाद में सूचना पर परिवार के लोग घर पहुंचे और देखा तो आलमारी का ताला टूटा था और कमरे में सामान अस्त-व्यस्त बिखरा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार छगनाराम सुथार के परिवार के लोग चार-पांच दिन से खेत में रह रहे थे। पीछे से मकान बंद था। बुधवार रात चोर घर में पीछे से दीवार फांदकर अंदर घुसे और मकान में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए लेकर फरार हो गए। चोरी की रिपोर्ट शुक्रवार को छगनाराम के पुत्र खेताराम सुथार के मुंबई से आने के बाद दर्ज कराई जाएगी।पीडि़त छगनराम सुथार के मुताबिक चोर आलमारी का ताला तोड़कर एक सोने का डोरा, एक सोने की लोंग, एक सोने व एक चांदी की अंगूठी, चांदी की दो कटोरी व एक प्लेट, दो चांदी के सिक्के, दो जोड़ी पॉयजेब व दो हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। मोटे तोर पर चोर सवा लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए।


