Gold Silver

चोरो ने फिर मचाया आंतक, 4 दुकानों पर बोला धावा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले व शहर में चोरों का आंतक लगातार जारी है चोर आये दिन मंदिर, दुकानों व अन्य जगहों पर हाथ साफ कर रहे है। पुलिस की गश्त को धत्त बताते हुए चोर पुलिस के नाके के नीचे चोरी करके जाते है। जानकारी के अनुसार नोखा के कुकनिया बेरासर गांव में पिछले रात चोरों ने 4 बंद दुकानों में सेंधमारी की है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुकनिया में अमरदीन तेली और जसोदा भार्गव की दुकान और बेरासर में महावीर कुमावत और नवरत्न सारण की दुकान में चोरी हुई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Join Whatsapp 26