Gold Silver

10 महीने बाद रद्द हुई सीएचओ भर्ती परीक्षा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पेपर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। पिछले साल 19 फरवरी के दिन प्रदेश के तीन जिले जयपुर, अजमेर और कोटा में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग एक लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एसओजी से भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अब बोर्ड ने पिछले साल हुई भर्ती परीक्षा को रद्द कर अगले साल 3 मार्च को फिर से भर्ती परीक्षा आयोजन करने का फैसला किया है।

दरअसल, इस साल 19 फरवरी को राजस्थान के तीन शहरों जयपुर, अजमेर और कोटा में CHO भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होनी थी। लेकिन परीक्षा का पेपर सुबह 7 बजे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही सैंकड़ों अभ्यर्थियों के पास पेपर पहुंच गया था। सुबह 7 बजे वायरल पेपर कई अभ्यर्थियों ने आगे फॉवर्ड किए। इसके बाद पेपर लीक होने के सारे स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर आ गए थे। जिसके बाद बेरोजगरों ने परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई थी।

Join Whatsapp 26