
शोभासर ग्राम पंचायत में चिरंजीवी कैंप का आयोजन, अनेक परिवारों का किया पंजीयन






खुलासा न्यूज बीकानेर। गुरुवार को ग्राम पंचायत शोभासर में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक पंजीयन हेतु कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में अनेक लोगों ने भाग लेकर अपना नाम चिरंजीवी योजना में जुड़वाया। बीकानेर एसडीएम अशोक बिश्नोई भी उक्त कैंप में पहुंचे, उन्होंने लोगों को इस योजना के फायदें बताए। शाम 3 बजे तक 40 परिवारों का पंजीयन किया गया। कैंप के सफल आयोजन पर सरपंच प्रतिनिधि मीरचन्द बाजीगर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र कुमार सहित ग्राम के उपसरपंच, वार्डपंच व सभी पंचायत स्तरीय कार्मिकों का सहयोग रहा।


