
जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में चिराग सोलंकी सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाडी





जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में चिराग सोलंकी सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाडी
खुलासा न्यूज़। महाराष्ट्र बॉल बैडमिंटन संघ एवं भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ द्वारा नरखेड़, नागपुर, महाराष्ट्र में दिनांक 17 से 21 जनवरी, 2025 के दौरान आयोजित की गयी 49वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत कराया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के बालक व बालिका टीमों में बीकानेर के 06 खिलाडियों चिराग सोलंकी, सिद्धार्थ स्वामी, उदय खत्री, वंशिका आचार्य, साक्षी व्यास एवं रिषिका बिश्नोई ने प्रतिनिधित्व किया। राजस्थान के बालक वर्ग की टीम में सम्मिलित बीकानेर के चिराग सोलंकी को प्रतियोगिता के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाडी का पुरस्कार प्राप्त हुआ। अपनी इस उपलब्धी पर चिराग सोलंकी ने अपने प्रशिक्षक राकेश कुमार स्वामी को इसका श्रेय देते हुए बीकानेर संघ का तथा राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राजपाल शर्मा, महासचिव शौकत अली मंसूरी एवं कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीकानेर संघ ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।


