चीनी वस्तुओं के बहिष्कार जागरूकता के फ्लैक्स का विमोचन

चीनी वस्तुओं के बहिष्कार जागरूकता के फ्लैक्स का विमोचन

बीकानेर। मारवाड़ फाउंडेशन बीकानेर के सौजन्य से को चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक जागरूकता अभियान ” भारतीय सामान-हमारा अभिमान” की शुरूआत की। फाउंडेशन के करण सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास की उपस्थिति में जागरूकता अभियान का फ्लैक्स का विमोचन किया गया। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागृति के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स लगाए जाएंगे।हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बजरंग तंवर ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोरोना महामारी के कारण भारत एवं विश्व की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है। इसको लेकर देश भर के नागरिकों में चीन के प्रति गहरा रोष है। लोग अब चीनी वस्तुओं से कतराने लगे हैं।इस मौके पर करण सोलंकी, चेतन सिंह बडगुजर, दीपक सारण, रणजीत, अर्जुन,डूंगर सिंह,अमित सोलंकी भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |