
चीन को मिले उसके कायरना हरकत का जबाब,यूथ भारत के साथ



बीकानेर। राजस्थान यूथ क्लब और इंडियन यूथ पावर के संयुक्त तत्वाधान में भीमसेन चौधरी पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि यह चीन की कायराना हरकत है। यह कोई भी भारतीय बर्दाश्त नहीं करेगा। इंडियन यूथ पावर के संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा ने कहा कि भारत को चीन का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा कि आज हमारे देश में हमला है कि चीन की पुरानी आदत है दोस्ती के साथ यह पीठ में खंजर खोपता है। श्रद्धांजलि सभा में नमो मोर्चा के अध्यक्ष मूलचंद मारू,हंसराज बिश्नोई,कैलाश ओझा,पार्षद शहजाद खान भुट्टो,इंडियन यूथ पावर के शहर अध्यक्ष प्रशांत कच्छावा,इंडियन यूथ पावर के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपक राजपुरोहित, धीरज जोशी,नरेश उपाध्याय,विक्रम सिंह,महेंद्र राठौड,हनुमान लीलावत आदि उपस्थित थे।


