
बच्चों का बताया बचत का महत्व,खोले बचत खाते





बीकानेर। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की खाजूवाला शाखा द्वारा जय भारत मॉडल (जे.बी.) सीनियर सैकेंडरी स्कूल खाजूवाला में सतर्कता सप्ताह का आयोजन किया। इसमें बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक संजय झा ने बच्चों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलवाई। उपप्रबंधक नरेन्द्र पूरी ने बताया कि विद्यालय में भ्रष्टाचार पर निबंध ओर कविताओं की प्रतियोगिता करवाई गयीं। इसमे प्रथम,द्वितीय ओर तृतीय रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गये। राकेश कस्वां ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र्रहित मे हमेशा सच्ची लगन और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कस्वां ने बताया कि स्टेट बैंक में लगभग 300 बच्चों के जीरो बेलेंस (नि:शुल्क) सेविंग एकाउंट खोले गये ओर सभी को पासबुक के साथ पेन-पैङ्क्षसल सहित पढ़ाई हेतु किट भी नि:शुल्क वितरण की गयी। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य सुनील सिहाग,कुलदीप मीणा, सौरभ चौधरी,सुखपाल सिंह,सुखदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।


