
जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी के बाद जिलेभर के विद्यार्थी जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बीकानेर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रानी बाजार स्थित कोठारी पैलेस में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीकानेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राजेंद्र व्यास ने बताया कि पिछले दो वर्ष से कोरोना काल के चलते सभी बच्चे अपने-अपने घरों में बंद थे।वहीं इस दौरान सरकार की ओर से यह प्रतियोगिता दो बार ऑफलाइन करवाई गई थी,जिसमे छात्रों द्वारा उत्साह देखने को नहीं मिला था। छात्र चाहते थे कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन हो जिससे बच्चे अपने आपको कोरोना काल के डर को मानसिक रूप से बाहर निकाल सकें। जिसको देखते हुए बीकानेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आज आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवम सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिलेभर के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 800 बच्चे भाग लेंगे। प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को राजस्थान योगासन एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उरमूल डेयरी के चेयरमैन नोपाराम जाखड़ व कार्यक्रम अध्यक्ष राजस्थान सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


