Gold Silver

बीकानेर/ अस्पताल में मची अफरा-तफरी, आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के सरकारी अस्पताल में शनिवार को सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया। जिसने भी सांप देखा घबरा गया और इधर उधर भागने लगा। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल गया। बाद में सांप पकडऩे वाले को बुलाया गया और करीब आधे घंटे से ज्यादा समय प्रयास के बाद सांप पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में एक रोगी के परिजन ही यह सांप लेकर आए थे। गांव लीलांवाली के एक युवक को शनिवार सुबह सांप काट गया। परिजन उसे गंभीर हालत में जीप में सरकारी अस्पताल लेकर आए। ग्रामीण अंचल के रोगी के परिजनों को लगा कि संभवत: सांप को देखकर डॉक्टर सांप काटने का बेहतर उपचार कर सके। इसलिए वे सांप को ही एक प्लास्टिक बैग में बंद कर साथ ले आए। सरकारी अस्पताल पहुंचकर रोगी को भर्ती करवा दिया गया लेकिन जब परिजनों ने सांप को संभाला तो यह बैग से बाहर निकल चुका था। बैग से सांप बाहर निकला देख रोगी के परिजन घबरा गए और जीप से दूर हो गए। इस बीच सांप कभी जीप की सीट पर तो कभी सीटों के नीचे छिपता रहा। पीछे से होता हुआ वह ड्राइविंग सीट पर पहुंच गया। वहां से कभी स्टीयररिंग पर लिपटता कभी ड्राइवर के पास वाली सीट ओर विंड स्क्रीन पर फन फैला लेता। आसपास के लोगों ने जब उसे जीप से बाहर निकालना चाहा तो वह जीप से निकलकर जमीन पर रेंगने लगा। उसे जमीन पर रेंगते देख सभी लोग दूर हो गए। कुछ ही देर में सांप अस्पताल के बाहर की सीढिय़ों को लांघते हए गेट के आसपास पहुंच गया। अस्पताल में इस तरह से सांप को लेकर हंगामा मचते देख रोगी के परिजनों ने सपेरे को बुला लिया। सपेरे में थोड़ी देर मशक्कत की। सपेरा बार-बार प्रयास करता लेकिन सांप उसके हाथ से निकल जाता। अंत में सपेरे के द्वारा सांप पकड़ लेने के बाद लोगों की सांस में सांस आई।

Join Whatsapp 26