
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की भी 15 जनवरी तक रहेगी छुट्टी






जयपुर। उत्तर से आ रही सर्द हवा से जिले में शुक्रवार को भी घना कोहरा व कड़ाके की सर्दी का असर रहा। दिन में धूप खिली, लेकिन बादलवाही से उसका असर नहीं हुआ। जिससे शुक्रवार को अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री घटकर 15.9 डिग्री पर आ गया। इधर, जिले में बढ़ते सर्दी के प्रकोप को देखते हुए समेकित बाल विकास सेवा विभाग ने भी शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए 15 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी। आईसीडीएस के निदेशक रामवतार मीणा ने शुक्रवार को इसको लेकर आदेश जारी किए है। आंगनबाड़ी केंद्रों में तेज सर्दी के बावजूद छोटे बच्चों को केंद्र तक बुलाने के फैसले को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद महिला व बाल विकास ने आंगनबाड़ी केंद्र पर छुट्टी के निर्देश जारी किए। इस दौरान टीकाकरण व पोषाहार वितरण सहित अन्य गतिविधियां तय कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित रहेगी।


