शहर की इस आईसक्रीम फैक्ट्री में बालश्रम करते बच्चों को करवाया मुक्त

शहर की इस आईसक्रीम फैक्ट्री में बालश्रम करते बच्चों को करवाया मुक्त

बीकानेर। जिले में बालश्र्रम करने वाले बहुत है माता पिता अपने बच्चों को छोटी उम्र में ही मजदूरी पर भेज देते है और दुकानदार व फैक्ट्री संचालक कम पैसे के लालच में उन्हें अपने यह पर काम देते है। ऐसे में किशोर न्याय बोर्ड को सूचना मिली कि पूगल रोड़ एक फैक्ट्री में बच्चों से बालश्रम करवाया जा रहा है। इस पर किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर एवं रेस्क्यू टीम ने पूगल रोड़ स्थित कपिल आईसफैक्ट्री में दबिश देकर मौके पर नाबालिग बाल श्रमिक काम कर रहे थे। टीम ने सभी का रेस्क्यू किया और फैक्ट्री मालिक महेश कुमार के खिलाफ बाल प्रतिशोध अधिनियम किशोर संरक्षण एवं देखरेख अधिनियम 2015 व 374 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करवाया है। यह मामला चैनाराम जिला समन्यवक चाईल्ड लाइन 1098 ने करवाया है। जिसकी जांचख् पिंकी गंगवाल उनि कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |