
स्कूल टीचर का बच्चों ने एआई से बना दिया अश्लील वीडियो, मांगे तीन लाख… पुलिस ने दो बाल अपचारियों को किया निरुद्ध




स्कूल टीचर का बच्चों ने एआई से बना दिया अश्लील वीडियो, मांगे तीन लाख… पुलिस ने दो बाल अपचारियों को किया निरुद्ध
साइबर सेल की मदद से इस मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने बताया कि राजाखेड़ा इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल की टीचर के साथ यह घटना हुई। कुछ फोटोज को एआई की मदद से अश्लील बनाकर वायरल किया गया। पहले तो टीचर इसे हल्के में ले रहीं थी। लेकिन अब उनके पास सूचना पहुंची तो वे सदमे में आ गईं। बाद में उनके पिता ने पुलिस को सूचना दी और पहचान उजागर नहीं करने की प्रार्थना की।
पुलिस ने जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली और पता चला कि इलाके में ही रहने वाले दो बाल अपचारियों ने तीन लाख रुपए के लिए इस तरह के वीडियो वायरल किए। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों बाल अपचारी क्या कभी महिला टीचर से पढ़े थे या फिर महिला टीचर से कोई रंजिश रखते थे ? पुलिस अधिकारियों ने किसी की भी पहचान उजागर करने से इंकार कर दिया।

