
बीएलएम गुरुकुल स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने मनाई आगामी अक्षय तृतीया






बीएलएम गुरुकुल स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने मनाई आगामी अक्षय तृतीया
खुलासा न्यूज़। आज 4मई को विद्यालय मे छात्रों द्वारा पतंगबाजी व पतंग सज्जा प्रतियोगिता करवाई गई बच्चो ने उमंग पूर्वक भाग लिया बच्चो ने पतंगों पर विभिन्न संदेश प्रेषित किया जैसे चीनी मजे पर रोक बाल विवाह पर रोक कन्या भ्रूण हत्या आदि इस पर शाला प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा यादव द्वारा छात्रों को बीकानेर स्थापना दिवस और परशुराम जयंती के बारे में जानकारी दी गई ।


