Gold Silver

खेलते हुए जर्जर दीवार के नीचे दबे बच्चे, एक की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत जर्जर दीवार के नीचे दबने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कस्बे में रविवार को एक पुरानी दीवार के पास खेल रहे बच्चों पर वह दीवार मिट्टी सहित गिर गई। दीवार के मलबे के नीचे दबने से एक छह वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। हादसे में एक अन्य घायल बच्चे को बीकानेर रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉम्बे कॉलोनी के पास स्थित एक खेत पर करीब 30-40 साल पहले प्रवेश द्वार बनाया गया था एवं इस प्रवेश द्वार के पिलर समय के साथ क्षतिग्रस्त हो गए थे। रविवार शाम करीब पांच बजे बच्चे उसके पास खेल रहे थे तभी पिलर भरभराकर उनके ऊपर गिर गया। वहां तीन बच्चे खेल रहे थे जिनमें से दो बच्चे पिलर के नीचे दब गए एवं तीसरे बच्चे ने शोर मचा कर आस पास के लोगों को बुलाया। लोगों ने पिलर हटाया व पिलर के नीचे से निकाल कर छह वर्षीय बालक समीर पुत्र मुस्तकिन एवं आठ वर्षीय इरफान पुत्र बीलाल चूनगर को अस्पताल लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया गया एवं इरफान को बीकानेर रैफर किया गया है।

Join Whatsapp 26