Gold Silver

नियमित टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का लगेगा टीका, मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान 4.0 शुरू

बीकानेर. किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित रहे यानीकि ड्रॉप ऑउट व लेफ्ट ऑउट नौनिहालों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने चौथी बार सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान शुरू होगा। ये अभियान 3 माह यानीकि 3 चरणो में चलेगा। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि ऐसे स्थान जहां बच्चों के टीकाकरण से वंचित रहने की आशंका ज्यादा है जैसे कच्ची बस्तियांए ईट भट्टेए दूरस्थ ढाणियांए घुमंतू जाति के लोगए ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र जहां एएनएम का पद खाली हो आदिए वहां विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण सोमवार 7 फरवरी सेए दूसरा 7 मार्च और तीसरा 4 अप्रैल से 1 सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान पहले से माइक्रोप्लान व सर्वे द्वारा चिन्हित बच्चों तथा गर्भवतीयों को छूटे हुए टीके लगाए जाएंगे।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में 49, बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र में 36, डूंगरगढ़ में 14, नोखा में 45, कोलायत में 27, खाजूवाला में 22 व लूणकरणसर में 35 सत्र का माइक्रो प्लान तैयार किया गया है यानी कि कुल 228 सत्र तीनों चरणों में लगाए जाएंगे।

बच्चों को बीमारियों से बचाएंगे ये टीके
बच्चों को उनकी आयु व ड्यू लिस्ट अनुसार बीसीजीए ओरल पोलियो वैक्सीनए पेंटावैलेंट हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, परट्यूसिस, टिटनेस, हिब, मैनिंजाइटिस, न्यूमोकॉक्कल कोजयुगेट, फ्र ैक्शनल इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन, रोटावायरस, मीजल्स व रूबेला के टीके लगाए जाएंगे। इसी प्रकार गर्भवतीयों को टीडी व टीडी बूस्टर आवश्यकतानुसार लगाए जाएंगे।

Join Whatsapp 26