
संभव हॉस्पिटल में नि:संतान परामर्श ओपीडी कल, आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. पटेल देंगे परामर्श






बीकानेर. सनफ्लावर वुमन्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद और संभव हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को सुबह 10 से 2 बजे तक एक्स रे गली, इनकम टेक्स भवन के पास संभव हॉस्पिटल में नि:संतान परामर्श ओपीडी होगी। जिसमें प्रतिष्ठित इनफर्टिलिटी एवं आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. आर.जी.पटेल की टीम की ओर से परामर्श दिया जाएगा। डॉ. आर.जी.पटेल ने देशभर में करीब 15 हजार से अधिक का सफल इलाज किया है। इसके लिए पंजीकरण करवा सकते है। इन नंबरों से सपंर्क कर सकते है। 9099400476, 9687003993, 01512970443
कोन से दंपती लाभ ले सकते है।
महिला: बंद ट्यूबल, बारबार IUI में निष्फलता,अंडो में खराबी , अनियमित मासिक ,गर्भाशय में गांठ होना
पुरुष : कम सुक्राणु, शून्य सुक्राणु, सुक्राणुओ की कम गतिसिलता और खराब गुणवत्ता आदि


