शादी के 10 साल बाद नहीं हुआ बच्चा, मारे ताने:पिता ने कहा-बच्चे की लालसा व दूसरी शादी के लिए योजना बनाकर किया मर्डर - Khulasa Online

शादी के 10 साल बाद नहीं हुआ बच्चा, मारे ताने:पिता ने कहा-बच्चे की लालसा व दूसरी शादी के लिए योजना बनाकर किया मर्डर

 

बाड़मेर। पुलिस ने विवाहिता के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
विवाहिता का पानी से भरे टांके में डूबने से संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले शव टांके से बाहर निकाल लिया था। विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर बच्चा नहीं होने पर ताने मारने और बच्चे की लालसा के लिए पति की दूसरी शादी करने की नियत से विवाहिता को मारकर टांके में डालने की रिपोर्ट पुलिस को दी है। पुलिस ने विवाहिता के शव को मोर्चरी में रखवाया। घटना बाड़मेर जिले के आरजीटी थानान्तर्गत राणासर खुर्द गांव की है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मेडिकल बोर्ड से विवाहिता का शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मृतका चुनी देवी, 10 साल पहले हुई थी शादी।
मृतका चुनी देवी, 10 साल पहले हुई थी शादी।
पुलिस के अनुसार हमें जानकारी मिलने पर हम मौके पर पहुंचे तो विवाहिता का शव पानी के टांके से बाहर निकाला हुआ था। टांके के पास पड़ा था और ससुराल वाले लोग व महिलाएं वहां पर बैठे थे। शव को गुड़ामालानी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। गुरुवार को पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद विवाहिता के शव का मेडिकल बोर्ड से करवाया गया।

पिता ने कहा- 10 साल से बच्चा नहीं होने, बच्चे की लालसा की वजह से दूसरी शादी करने के फिराक में

विवाहिता के पिता काछबाराम पुत्र केसाराम निवासी बांड गुड़ामालानी ने आरजीटी पुलिस को रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक बेटी चुनी की शादी 10 साल पहले राणासर खुर्द गांव निवासी सांवताराम पुत्र टिकमाराम के साथ हुआ था। 10 साल से बेटी के कोई बच्चा नहीं है। बच्चा नहीं होने पर ससुराल वाले पुत्री को तंग व परेशान करने के साथ उसके पति सांवताराम की दूसरी जगह शादी करने की फिराक में है। 20 फरवरी को पुत्री चुनी घर पर आई बताया कि ससुराल वाले बच्चा नहीं होने की बात पर तंग व परेशान करते है और मारने की योजना बना कर रहे है और बच्चे की लालसा में सांवताराम की दूसरी जगह शादी करना चाहते है। पुत्री को समाज के मौजिज लोगों को बुलाकर समझाने की बात कहकर वापस ससुराल भेजा।

पिता ने कहा- पति के साथ मिलकर बनाई मारने की योजना

विवाहिता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि रात को विवाहिता का फोन उसके काकी के पास आया और फोन पर बताया कि पारस पुत्र जवानाराम, धापुदेवी पत्नि भगाराम निवासी राणासर खुर्द पति के साथ मिलकर मारने की योजना बना रहे है। ताकि पति दूसरी शादी कर सकें। काकी ने सुबह यानी आज घर पर आने की बात कही। कुछ घंटे बाद विवाहिता के मोबाइल नंबर से फोन आया और कहा कि चुनी की मौत हो गई। वहां पर पहुंचे तो विवाहिता की बॉडी पानी के टांके के बाहर पड़ी थी। विवाहिता के पिता ने पत्नी सांवताराम, देवर पारस, धापुदेवी ने योजना बनाकर विवाहिता का मर्डर करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

आरजीटी थानाधिकारी ललित कुमार के मुताबिक विवाहिता की पिता की रिपोर्ट पर पति व ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज कर लिया है। मौके की कार्रवाई कर निष्पक्ष जांच की जाएगी। विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर मर्डर करने का आरोप लगाया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26