13 वर्षीय बालक स्कूल हॉस्टल से लापता, परिजन हताश, लगाई मदद की गुहार

13 वर्षीय बालक स्कूल हॉस्टल से लापता, परिजन हताश, लगाई मदद की गुहार

खुलासा न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक बजे एक बालक अपने हॉस्टल से निकल गया। कक्षा 9 का छात्र, 13 वर्षीय हंसराज बाना निवासी प्रेमनगर है और वह गुसाईंसर बड़ा में स्थित एक स्कूल के हॉस्टल से चूपचाप निकल गया है। स्कूल संचालक ने परिजनों को सूचना दी और बालक के पिता बुधाराम बाना सहित परिजन उसकी तलाश में जुट गए। बुधाराम ने बताया कि हंसराज उनका इकलौता पुत्र है और उसके लापता होने से उसकी माँ की हालात दयनीय हो गई है। परिजनों ने उसे श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर व कालू सहित आस पास के सभी गांवो में तलाश किया है परंतु अभी तक उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। हताश परिजनों ने मदद की गुहार लगाई है। परिजनों ने कहा कि किसी को भी बालक कहीं नजर आए तो वे तुरंत 7230042312 पर संपर्क कर सूचना जरूर देवें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |