
पांच दिनों से लापता है बालक,परिजन पहुंचे थाने




खुलासा न्यूज,बीकानेर। 16 वर्षीय बालक के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में औझा भवन के पीछे रहने वाले मुन्नी देवी ने गुमशुदगी दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा राहुल जो कि 8 दिसम्बर को रात 12 बजे घर से निकल गया। जिसके बाद कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रर्थी के अनुसार उसकी हाईड 4.8 है और सांवले रंग का है। हताश और परेशान परिजनों ने थाने में गुहार लगाई है।




