
बालक हुआ लापता, नहर में तैरता मिला बैग






बज्जू संवाददाता तिलाराम । जिले के बज्जू थाना इलाके में एक नाबालिग बालक लापता हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार के आर डी 860 के पास से 15 वर्षीय बालक लापता अमरचंद पुत्र पुरखाराम निवासी भानीपुरा जाति मेघवाल गुरुवार दोपहर से चक 3 डी ओ बी बी से आर डी 860 की तरफ निकला बस में जाने के लिए लेकिन वह घर नहीं पहुंचा आरडी 860 के बरसलपुर ब्रांच में बैग पानी में तैरता मिला जिसके आधार पर बालक को नहर में ढूंढा जा रहा है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं लगा पुलिस को सूचना कर दी गई मौके पर पुलिस तलाश कर रही है


