
नहर में डूबने से बालक और करंट लगने से किसान की मौत


















- बीकानेर/नाल/जामसर। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई। नाल थाना क्षेत्र में खेत में काम करते समय करंट लगने से किसान और जामसर थाना क्षेत्र के खारा में नहाते समय नहर में डूबने से बालक की मौत हो गई। नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि थााना क्षेत्र के स्वरूपदेसर गांव में खेत में काम करते समय गोपालराम पुत्र हणुताराम को करंट लग गया,जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर जामसर थाना क्षेत्र के खारा गांव के पास स गुजर रही नहर में नहाते समय एक बालक बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जामसर एसएचओ गौरव खिडिय़ा ने बताया कि खारा निवासी नरसीराम ओड का 12 वर्षीय बालक शनिवार को नहर पर नहाने गया था। वहां पैर फिसलने से वह उसमें गिर गया, जिस कारण पानी के तेज बहाव से वह बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आठ-दस घंटों की मशक्कत से शव को निकाला। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |