निरंकारी भवन में बाल भक्तों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

निरंकारी भवन में बाल भक्तों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

बीकानेर। स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में बीकानेर जोन का इंग्लिश मीडियम समागम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता जम्मू से पधारे संत डॉ हरजीत ने की। उन्होंने अपने उध्बोधन में कहा कि ईश्वर को जानकर ही हम समाज मे प्रेम और भाईचारे को पुर्नस्थापित कर सकते हैं। आनंद को प्राप्त करना है तो हमे आनंद के स्रोत से जुडऩा होगा। इस अवसर पर गुंजन ,मन्नत एंड पार्टी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। गर्वित गक्खड़ एवम साथियों ने मिलकर भजन के माध्यम से मानवता के भावों को उकेरा। आयुषी हेमा एवम समूह ने नृत्य के द्वारा अमन एवम शांति को समाज मे स्थापित करने की प्रेरणा दी। नोखा से पधारी बहन गुरमीत ने कविता पाठ किया। जोनल इंचार्ज डॉ संध्या सक्सेना ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। तनु एवम ग्रेसियस ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर नोखा,नाल,नागौर, खाजूवाला,उूंगरगढ़ आदि स्थानों से अनेक श्रद्धालुओं ने समागम में शिरकत की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |