Gold Silver

मुख्य सचिव और महानिदेशक ने सहभागी तिरंगे और अरबन फॉरेस्ट का किया अवलोकन

बीकानेर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा तथा पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में स्थापित 151 फुट ऊंचे सहभागी तिरंगे तथा अरबन फॉरेस्ट का रविवार को अवलोकन किया।संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि स्थानीय लोगों की सहभागिता से यह तिरंगा स्थापित किया गया है। प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं तथा इसका अवलोकन करते हैं। उन्होंने बताया कि इसे दर्शनीय स्थल में रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने अरबन फॉरेस्ट में मियावाकी तकनीक से लगाए गए पौधों की जानकारी दी और कहा कि यह जल्दी ही सघन फॉरेस्ट के रूप में विकसित होगा। इस दौरान महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. महानिरीक्षक ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलालआदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26