
सोमवार को बीकानेर आएंगे मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी शर्मा





बीकानेर। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बीकानेर आएंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
अशोक गहलोत फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि विशेषाधिकारी 29 मई को सुजानदेसर में पार्षद किशन तंवर तथा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित साइंस पार्क में पार्षद नितिन वत्सस की अगुवाई में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे। वही सायं 8 बजे सुजानदेसर में राम झरोखा आश्रम द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विशेष अधिकारी 30 मई को प्रात: 11:30 मुक्ता प्रसाद नगर में डॉ मिर्जा हैदर बैग द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे तथा महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे। दोपहर एक बजे गिरिराज खेरीवाल तथा सायं 4 बजे अरुण खोखर द्वारा आयुर्वेदिक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। शाम 5:30 बजे सूचना केंद्र में आयोजित जनसंपर्क अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि विशेष अधिकारी दो दिवसीय दौरे के दौरान दिलीप बांठिया, मुश्ताक भाटी, योगेंद्र आचार्य और मुकेश रामावत के परिजनों के निधन पर सांत्वना जताएंगे।


