
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी पहुंचे बीकानेर, प्रशासन अलर्ट मोड पर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा बुधवार का श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर पहुंचने पर अशोक गहलोत फैन्स क्लब की ओर से विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
क्लब के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में विक्रम पुरोहित, मनोज सेवग और हनुमान पुरोहित और श्रवणनाथ, तेजा गार्डन के पास श्रवण रंगा, गौरव व्यास, रवि कलवाणी और राहुल व्यास, रायसर में मुकेश रामावत, संजय व्यास और पवन व्यास, जयपुर बाईपास से पहले कैलाश छंगणी, रविकांत ओझा, गोविंद ओझा और नरेश उपाध्याय, जलदाय विभाग के कर्मचारी नेता जयगोपाल जोशी, जयपुर बाईपास पर सरजीत सिंह, राजेन्द्र धायल, राजेश शर्मा और राकेश जैन, हल्दीराम प्याऊ के पास एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के किशोर व्यास, विक्रम पुरोहित और प्रदीप पुरोहित आदि ने मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी का स्वागत किया। वहीं सर्किट हाउस पहुंचने पर क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने शर्मा की अगवानी की। व्यास ने क्लब की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी गुरुवार प्रातः 7 बजे श्रीरामसर रोड स्थित महानंद महादेव मंदिर परिसर में पौधारोपण करेंगे तथा उद्यान का अवलोकन करेंगे।
वहीं सीएम गहलोत के बीकानेर आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है ।


