मुख्यमंत्री ने गहलोत से जाने बीकानेर के हालात

मुख्यमंत्री ने गहलोत से जाने बीकानेर के हालात

बीकानेर । राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत से देर रात्री दूरभाष से पूरे बीकानेर क्षेत्र की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली एवं कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए । सरकार द्वारा दी जा रही सभी तरह की सहायता जनता के बीच पहुंचा कर जनता की सेवा करो एवं संकल्प दे कि घर मे रहें , सतर्क रहे एवं स्वस्थ रहने का दिया संदेश , इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने जिले की सौंपी मौजूदा रिपोर्ट एवं बताया कि .. एक करोड़ रुपये , भामाशाहों द्वारा बीकानेर सहायता फंड में जमा हो चुके हैं । 25000 ( ड्राई कीट ) राशन सामग्री पैकेट बंट चुके हैं जिले में । 25000 भोजन पैकेट प्रतिदिन बंट रहे हैं जिले में । 4500 आदमियों की सर्वे हो चुकी है जिनको 2500 /- 2500/- रुपये मिलेंगे जिले में । 30000 लोगों के खाते में 1000/- 1000/- रुपये जमा हो चुके हैं जिले में । क्कक्चरू में 70 वेंटीलेटर हैं, 1000 बेड , 7300 क्वावारनटाइन बेड हैं । जिले में आज तक 10 पेशेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमे से 1 की हुई मौत एवं 9 रोगी क्क क्च रू में उपचाराधीन है ।
बीकानेर जिला पूर्ण रूप से सतर्क है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |