
मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर जारी किया वीडियो






जयपुर: SMS अस्पताल से आज फिर एक सुखद तस्वीर सामने आई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वार्ड में वॉक करते हुए की तस्वीर सामने आई हैं. CM गहलोत ने खुद ट्वीट कर वीडियो जारी किया हैं. जिसमें सीएम गहलोत वार्ड में वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. चिकित्सकों की सलाह पर हॉस्पिटल के वार्ड में वॉक किया. इस दौरान यहाँ भर्ती पेशेंट्स मालपुरा निवासी मूलचंद एवं अलवर निवासी छोटेलाल के परिजनों से बात कर उनकी कुशलक्षेम भी जानी.
CM गहलोत की आज SMS अस्पताल से नहीं होगी छुट्टी:
आपको बता दें कि CM गहलोत की आज SMS अस्पताल से छुट्टी नहीं होगी. अस्पताल की तरफ से गठित मेडिकल बोर्ड की बैठक में फैसला किया. चिकित्सकों के मुताबिक मुख्यमंत्री की सभी रिपोर्ट नॉर्मल है. ऐहतियातन चिकित्सकों ने CM से आज रात अस्पताल में रुकने का आग्रह किया हैं. CM अशोक गहलोत ने भी चिकित्सकों के आग्रह पर सहमति दी.
SMS में भर्ती मुख्यमंत्री गहलोत की देखरेख में जुटे डॉ.रघु शर्मा:
आपको बता दें कि चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा SMS में भर्ती मुख्यमंत्री गहलोत की देखरेख में जुटे हैं. सुबह से ही SMS के CCU वार्ड में चिकित्सा मंत्री मौजूद हैं. मुख्यमंत्री गहलोत की सेहत को लेकर डॉ. रघु शर्मा पूरी तरह सचेत हैं. पल-पल चिकित्सकों से गहलोत की सेहत को लेकर अपडेट ले रहे हैं. देर शाम ब्यूरोक्रेसी के मुखिया CS निरंजन आर्य और प्रमुख सचिव (CM) कुलदीप रांका भी एसएमएस पहुंचे. SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुधीर भंडारी से हेल्थ अपडेट ले रहे.


