मुख्यमंत्री गहलोत का बीकानेर दौरा, यशपाल गहलोत को नहीं दी गई मंच पर जगह

मुख्यमंत्री गहलोत का बीकानेर दौरा, यशपाल गहलोत को नहीं दी गई मंच पर जगह

संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । एक दिन की बीकानेर यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत यहां MGS युनिवर्सिटी पहुंचे, जहां इंडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया और कई कई कार्यक्रमों में शिरकत की । सीएम के कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को मंच पर जगह नहीं मिली और उन्हें जनता के बीच बैठना पड़ा। हालांकि कुछ नेताओं ने बुलाया मंच पर, लेकिन पहले से व्यवस्था नहीं थी । इसलिए यशपाल गहलोत मंच पर नहीं गये ।

पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह थी कि, मंच पर मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई नेता मौजूद थे लेकिन यशपाल गहलोत को मंच पर जगह नहीं दी गई ।

 

दो बार टिकट, दोनों बार कैंसिल
प्रदेश की राजनीति में यशपाल गहलोत पिछले विधानसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। तब यशपाल को पहले बीकानेर पश्चिम और बाद में बीकानेर पूर्व से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया। बाद में दोनों ही जगह से हटा दिया गया। तब यशपाल समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

यशपाल का परिचय

यशपाल कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे हैं। जस्सूसर गेट क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए वो कांग्रेस में कई पदों पर होते हुए अध्यक्ष पद पर पहुंचे हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |