Gold Silver

बीकानेर हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत, अधिकारियों को लताड़ा, बोले- ऐसे कबाड़ में बैठाते हो पत्रकारों को

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस पहुंचे। सीएम गहलोत ने बीकानेर हाउस की दुर्दशा देख मौजूद अधिकारियों को जबरदस्त लताड़ा।
इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा ऐसी जर्जर ऑफिस में कौन पर्यटक आएंगे, ऐसे कबाड़ में पत्रकारों को बैठाते हो।

निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई। बीकानेर हाउस के भवनों की हालत को देखते हुए सीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण में जैसे-जैसे गहलोत आगे बढ़ते गए तो अव्यवस्था सामने आती गई। बीकानेर हाउस के सरकारी कार्यालय जर्जर हालत में दिखे, ये देख सीएम अधिकारियों से नाराज हुए। इस दौरान पीआरओ और पर्यटन विभाग के ऑफिस की हालत को देखकर गहलोत से रहा नहीं गया और उन्होंने अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई।

गहलोत ने कहा कि बीकानेर हाउस दिल्ली में च्गेट वे ऑफ़ राजस्थानÓ है। ऐसे में इसे और बेहतर स्थान बनाने व यहाँ आरसी ऑफिस, टूरिज्म व सूचना केंद्र आदि के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ कतिपय कमियों को दूर करने की दिशा व साथ ही यहाँ आने वाले लोगों की सुविधा के लिए राज्य सरकार की ओर से हर ज़रूरी कदम उठाये जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद अशोक गहलोत पहली बार बीकानेर हाउस पहुंचे हैं। स

Join Whatsapp 26