
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया ऐलान, बीकानेर के दुकानदारों में मचा हड़कंप, सीएमएचओ कल करेंगे कार्यवाही!





खुलासा न्यूज़, बीकोनर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आवास पर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश में 26 अक्टूबर से शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाने का एलान कर दिया। अब बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में मिलावटखोरो की धरपकड़ होगी। खुलासा न्यूज़ से हुई बातचीत में सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि अब मिलावटखोरों की खैर नहीं रहेगी। कल से ही मिलावटखोरों की धरपकड़ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान का फोकस दूध, घी, तेल, मिठाइयों, मसालों, ड्राई फ्रूट्स आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा पैकेजिंग में मिस-ब्रांडिंग पर रहेगा। संदिग्ध पदार्थों के सैंपल की गुणवत्ता की लैब में तुरन्त जांच करवाकर मिलावटी सामान तैयार करने वाले तथा ऐसे पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आवश्यकता होने पर एफआईआर भी दर्ज होगी।
सीएम गहलोत ने आज उठाया बड़ा कदम
-26 अक्टूबर से चलेगा शुद्ध के लिये युद्ध अभियान
-दूध, दूध से बने पदार्थों, मिठाइयों, मसालों, घी, तेल में मिलावट बर्दाश्त नहीं
-खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
-सभी जिलों में कलेक्टर के निर्देशन में अभियान चलेगा
-चिकित्सा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, गृह विभाग को जिम्मेदारी
-जिला कलेक्टरों को तुरन्त परिपत्र भेजने के निर्देश दिए
-दूध, घी, तेल, मिठाइयों, मसालों, ड्राई फ्रूट्स में मिलावट पर फोकस


